Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Vastu Shashtra

9 दुर्लभ वास्तु: दिशा ज्ञान

 1. जो पूर्व दिशा में सिर करके सोता है, वह बुद्धिमान बनता है और स्वस्थ रहता है। 2. जो पश्चिम दिशा में सिर करके सोता है वह चिंताओं में पडता है। 3. जों उत्तर दिशा में सिर करके सोता, वह लाभ और सुख को खोता है। 4. जो पर्व दिशा में मुँह करके खाना खाता, वह लम्बा जीवन जीता है। 5. जो दक्षिण दिशा में मुख करके खाना खाता है, वह बीमार होता है व मान-सम्मान पर भी बुरा प्रभाव पड़ता। 6.शौच और लघुशंका जाओ, तो सदा उत्तर या दक्षिण दिशा में मुख हो। 7. सदा पूर्व दिशा में मुँह करके नहाओ व मंजन पश्चिम ओर मुख करके करें। 8. पूजा जाप सदा पूर्व या उत्तर मुख करके करें व सफ़ेद वस्त्र उत्तर मुख होकर पहनें। 9. पढ़ाई सदा पूर्व या उत्तर मुख करके करें। वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसे भूमि परिक्षण करें। भगवान् शिव विश्वकर्मा जी को बताते हैं कि.. सा भूमिरुत्तमा ज्ञेया त्रिरात्राङ्करवर्धिनी। सा मध्यमा च विज्ञेया पञ्चरात्राङ्करप्रदा । मन्दाङ्करप्रदा भूमिरधमा चेति गद्यते। सा वर्ज्या सर्वकार्येषु बीजानां क्षयकारिणी ।।

भाग्य नहीं दे रहा आपका साथ तो करें ये उपाय

  जगत में अन्यथा ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो नहीं चाहता होगा कि उसका भाग्य उज्जवल हो और वह सफलताएँ प्राप्त करे अपने भाग्य को उज्ज्वल के लिए हर इंसान बहुत मेहनत करता हैं, किंतु कुछ ही की मेहनत रंग लाती हैं सोने से पहले पीतल के बर्तन में पानी भरकर उसे अपने सिरहाने रखें। सुबह इसी पानी को पेड़ में डालने से भाग्य अमंगल टलने लगते है सुबह जब घर में भोजन बने तो सबसे पहलेवाली रोटी अन्य रोटियों से थोड़ी बड़ी बनायें और इसे अलग निकाल लें। इस रोटी के चार बराबर टुकड़े कर लें और इन चारों पर कुछ मीठा जैसे झ खीर, गुड़ या शक्कर रख दें। सबसे पहले एक टुकड़ा गाय को खिला दें, दुसरा टुकड़ा कुत्ते को खिला दें, तीसरे भाग को कौओं को खिला दें, अब रोटी का अंतिम टुकड़ा एवं कुछ अन्न घर पर आये किसी भिक्षु को दे दें। यह छोटा-सा उपाय रोज करने से आपको सुख मिलेगा और आपका भाग्य कुछ ही दिनों में उज्ज्वल होगा किसी भी तालाब, झील या नदी में मछलियों को नित्य जाकर आटे की गोलियां खिलाएं। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का यह बहुत ही अचूक उपाय है। घर में स्थापित देवी-देवताओं को रोज ताजे फूलों से श्रृंगारित करना चाहिए। घर म...

बिना पैसे खर्च किए घर के समस्त वास्तुदोष दूर करने के उपाय

  वैदिक ज्योतिष शास्त्र में वास्तुदोष तथा वास्तु संबंधी नियमों का विशेष महत्व होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में यदि वास्तु संबंधी कोई भी दोष होता है तो इसका नकारात्मक प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर जरूर पड़ता है, उस घर में सुख और शांति का हमेशा अभाव बना रहता है। घर के वास्तुदोष को दूर करने के उपाय वास्तु शास्त्र में स्वास्तिक का विशेष महत्व है। घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और वास्तु दोष कम होता है तथा मंगल ग्रह के दोष भी समाप्त होते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर को साफ सुथरा और रोशनी से भरपूर होना बहुत आवश्यक है, यदि घर में पॉजिटिव एनर्जी चाहते हैं तो घर के वायव्य कोण पर दीपक जलाकर रखें। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में वास्तु दोष है तो घर के ईशान कोण में कलश रखना सबसे उचित माना जाता है। ध्यान रखें कि कलश कहीं से भी टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। हिंदू मान्यताओं के अनुसार कलश को भगवान गणेश का स्वरूप माना जाता है। गणेश जी को सुख देने वाला और विघ्नों का नाश करने नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर भगाने के लिए घर में हर चीज़ को व्यवस्थित रखें।...

Origin of Vastu Shashtra & How Vastu Purush Mandal was born?

Vastu Shastra is an ancient Indian science of architecture that is said to bring peace, prosperity, and happiness to those who live in buildings that are designed according to its principles. The origins of Vastu Shastra can be traced back to the Hindu Vedas, the oldest scriptures of Hinduism. Lord Shiva's Sweat and the Birth of Vastu Purush According to the Matsya Purana, a fierce battle erupted between Lord Shiva and Andhakasura. Lord Shiva sweated a lot during the intense fight, and from that sweat came a powerful being named Vastu Purush Mandal.  But this new being, Vastu Purush, was super hungry and wanted to eat everything! Seeing this super-hungry Vastu Purush, the Devas got scared! They asked Lord Brahma for help. Brahma devised a plan, and together with the Devas, they pinned Vastu Purush face-down on the earth. Brahma's Boon and the Origin of Vastu Shastra Vastu Purush was pinned down on the ground and pleaded for mercy & promised to bring good luck to anyone who...